Tesla Bot एक ह्यूमनॉइड रोबोट है, जिसकी घोषणा हाल ही में इलोन मस्क के द्वारा की गयी है, हालांकि ये अभी नहीं बताया गया है कि ये कब तक लॉंच होगा, हालांकि टेस्ला ने अगले साल तक प्रोटोटाइप लाने का वादा किया है पर जब भी लांच हो ये एक बेहतरीन AI Robot होगा |
- हालांकि 2019 में AI (Artificial Intelligence) को दुनिया के लिए Nuclear Bomb से भी बड़ा खतरा बताया था !

- ये रोबोट खास तौर पर Repetitive, खतरनाक और बोरिंग काम करने के लिए बेहद उपयोगी होगा !

- फिलहाल जो Image Tesla Bot की दिखाई गयी हैं उसमें कंधे के नीचे का शरीर पूरी तरह सफेद है जबकि सिर और गर्दन का क्षेत्र काले रंग में रंगा हुआ है !
- जैसे ही यह कैमरे के पास आता है, इसका चेहरा दिखाई देता है जहां पर एक स्क्रीन है जिसमें चेहरे जैसी कोई संरचना नहीं है ये बताया जा रहा है कि ये स्क्रीन जरूरी जानकारियों को दिखाएगी !

अन्य विशेषताएँ
- टेस्ला बॉट वो हर वो काम करेगा, जिसको करने में इंसानों को महनत करनी पड़ती है, वो हर वो काम, जो असुरक्षित या फिर बोरिंग होते हैं
- ये रोबोट 5.8 फीट (1.8 मीटर) लंबा और 125 पाउंड (57 किग्रा) वजन का होगा
- इसके चलने की गति लगभग 5mph (8 किमी प्रति घंटे) होगी