What is Nitrous Oxide ?
नाइट्रस ऑक्साइड गैस को अल्प मात्रा में सूंघने पर हंसी उत्पन्न होती है। इसी गुण के कारण नाइट्रस ऑक्साइड को हंसी उत्पन्न करने वाली गैस या ‘Laughing Gas‘ कहते हैं। नाइट्रस ऑक्साइड का फार्मूला N2O है l नाइट्रस ऑक्साइड (N2O) की खोज का श्रेय प्रीस्टले (Pristley) को जाता है। विद्युत विसर्जन के समय हवा के ऑक्सीजन एवं नाइट्रोजन आपस में संयोग कर नाइट्रिक ऑक्साइड का निर्माण करते हैं।
यह एक रंगहीन गैस है जिसका उपयोग आमतौर पर बेहोश करने की प्रक्रिया में और दर्द से राहत के लिए किया जाता है साथ ही चीड़-फाड़ (Surgery) या दांत उखाड़ते समय बेहोश करने के लिए ऑक्सीजन के साथ नाइट्स ऑक्साइड (N2O) का मिश्रण निश्चेतक के रूप में प्रयोग किया जाता है।
नाइट्रस ऑक्साइड को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा आवश्यक दवाओं की सूची (List of Essential Medicines ) में शामिल किया है, जो हेल्थ सिस्टम के लिए आवश्यक सबसे सुरक्षित और सबसे प्रभावी दवाओं में से एक हैं। इसका उपयोग रॉकेट प्रणोदक में ऑक्सीडाइज़र के रूप में और इंजनों के बिजली उत्पादन को बढ़ाने के लिए मोटर रेसिंग में भी किया जाता है।
यह तीसरी सबसे महत्वपूर्ण ग्रीनहाउस गैस होने के कारण इसका ग्लोबल वार्मिंग को बढाती है ।
नाइट्रस ऑक्साइड का उपयोग नशे के रूप में किया जाता रहा है और इसका शुरू से एक रोचक इतिहास रहा है l

यह 1799 ब्रिटिश उच्च वर्गीय लोगो में ‘लाफिंग गैस पार्टी (Laughing Gas Party)’ का चलन शुरू हुआ जिसमे नाइट्रस ऑक्साइड गैस का हसने और हँसाने के लिए प्रयोग होता था l 2010 के दशक तक, कुछ देशों में नाइट्रस ऑक्साइड का प्रयोग सामान्य रूप से एक लोकप्रिय मनोरंजक दवा (Recreational Drug) के रूप में शुरू हो गया था l इसी वजह से कई देशों में नाइट्रस ऑक्साइड के उपयोग को लेकर सख्त कानून बना रखे है ताकि इसका प्रयोग सिर्फ मेडिकल में किया जा सके l