Ray-Ban and Facebook introduce Ray-Ban Stories -Smart Glasses
फेसबुक (Facebook) कंपनी ने प्रसिद्ध चश्मा कंपनी रे-बैन (Ray-Ban) के साथ मिलकर एक ऐसा चश्मा (smart glass) विकसित किया है जिस से यूजर अपनी आँखों से जो भी देख रहा है उसका फोटो और विडियो बना सकेगा और उसको अपने सोशल मीडिया फ्रेंड्स के साथ शेयर भी कर सकेगा l कंपनी ने इस चश्मा को रे-बैन स्टोरीज स्मार्ट ग्लास (Ray-Ban Stories – Smart Glass) का नाम दिया है l फेसबुक ने रे-बैन के साथ मिलकर इस रे-बैन स्टोरीज स्मार्ट ग्लास को 20 अलग-अलग कॉम्बिनेशन में लॉन्च किया गया है।

रे-बैन स्टोरीज स्मार्ट ग्लास की खासियत क्या है ?
What are the specifications of Ray-Ban Stories: Smart glasses
अपने फेसबुक ब्लॉग (https://tech.fb.com/) के जरिये फेसबुक ने बताया की रे-बैन स्टोरीज स्मार्ट ग्लास में 5 मेगापिक्सेल का ड्यूल इंटीग्रेटेड (dual integrated) कैमरा है। जिससे आप जो भी अपनी आँखों से देख रहे होते है उसको आसानी से कैप्चर कर सकते है l फोटो के साथ साथ इसमें यूजर कैप्चर बटन का इस्तेमाल करके या फेसबुक असिस्टेंट वॉयस कमांड (Facebook Assistant voice commands) के साथ हैंड्स-फ्री (Hands Free) का इस्तेमाल करके 30 सेकंड तक के वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है l इसके अलावा यूजर इसमें म्यूजिक सुन सकता है और फोन कॉल को अटेंड कर सकता है ।
ब्लॉग में कंपनी ने कहा कि जब भी आप अपने स्मार्ट ग्लास का इस्तेमाल करके फोटो लेते हैं या वीडियो रिकॉर्ड करते हैं तो एक हार्ड-वायर्ड कैप्चर LED (hard-wired capture LED ) की रोशनी होगी जिससे आपके सामने वाले को पता लगेगा की आप फोटो या विडियो बना रहे है ।
रे-बैन स्टोरीज स्मार्ट ग्लास – बेहतर म्यूजिक का मजा
Ray-Ban Stories Smart Glass – Enjoy richer voice and sound transmission
रे-बैन स्टोरीज स्मार्ट ग्लास इन-बिल्ट स्पीकर्स के साथ आता हैं और इसके तीन-माइक्रोफोन ऑडियो ऐरे (three-microphone audio array) आपके कॉल और वीडियो को एक बेहतर वॉयस और साउंड ट्रांसमिशन (richer voice and sound transmission) देते है और यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाते है । कंपनी ने स्मार्ट ग्लास में बीमफॉर्मिंग टेक्नोलॉजी (Beamforming technology) का इस्तेमाल किया है जो आपके कॉल के दौरान बैकग्राउंड में हो रहे शोर को कम करता है और आपके कॉलिंग को ज्यादा आसान बनाता है ।

रे-बैन स्टोरीज स्मार्ट ग्लास – अपने दोस्तों और सोशल मीडिया फॉलोअर्स के साथ स्टोरी और मेमोरी शेयर करे
Ray-Ban Stories Smart Glass – share story and memory with friends
रे-बैन स्टोरीज को नए फेसबुक व्यू ऐप (new Facebook View app) के साथ जोड़ा गया है ताकि यूजर्स अपनी फेसबुक पोस्ट, स्टोरीज (stories) और मेमोरी (memories) को दोस्तों और अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स के साथ शेयर कर सकें।
फेसबुक व्यू ऐप (Facebook View app)
फेसबुक व्यू ऐप (Facebook View app) जो iOS और एंड्रॉइड पर उपलब्ध है वो रे-बैन स्टोरीज स्मार्ट ग्लास से कैप्चर किए गए कंटेंट को फोन में इंपोर्ट (import), एडिट (edit) और शेयर (share) करने का आप्शन (option) देगा । यह कंटेंट को आपके फ़ोन की मेमोरी में सेव करने का option भी देगा जिसको बाद में आप edit करके शेयर कर सकते है l
रे-बैन की स्टोरीज क्लासिक रे-बैन स्टाइल्स में 20 फॉर्म्स में मिलती हैं। वेफरर (Wayfarer), वेफेयरर लार्ज (Wayfarer Large), राउंड (Round) और क्लियर सन लेंस (Clear Sun Lense) की एक सीरीज के साथ 5 कलर में आता है। रे-बैन स्टोरीज़ स्मार्ट चश्मा एक विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए पोर्टेबल चार्जिंग केस के साथ आते हैं, जिसके जरिये आप अपने चश्मे को आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं और पूरी तरह से चार्ज होने पर आप इस चश्मा को तीन दिनों तक पहन सकते है।

रे-बैन स्टोरीज स्मार्ट ग्लास की कीमत क्या है ?
What is price of Ray-Ban Stories Smart Glass ?
कंपनी ने रे-बैन स्टोरीज स्मार्ट ग्लास की कीमत अभी $299 USD (लगभग 21,000 रुपए) रखी है और यह 20 स्टाइल कॉम्बिनेशन में ऑनलाइन मिलेगा। भारत में अभी यह चश्मा लांच नही हुआ है l फ़िलहाल फेसबुक ने इसे अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आयरलैंड, इटली और यूके के कुछ चुनिंदा रिटेल स्टोर्स में बेचने के लिय रखा है ।

Full Article के लिए यहाँ जाये – https://tech.fb.com/ray-ban-and-facebook-introduce-ray-ban-stories-first-generation-smart-glasses/