इंटरनेट आज हमारे दैनिक जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। ऐसे बहुत से कार्य है जो हम आज इंटरनेट का उपयोग करके करते है और इसी वजह से इन्टरनेट हमारी जिंदगी को ज्यादा आसान बनाता है l
कम्युनिकेशन, ऑनलाइन शिक्षा, बैंकिंग, research, शॉपिंग , जॉब सर्चिंग और भी कई ऐसे अनगिनत कार्य है जो इन्टरनेट ने हमे उपलब्ध करवाए है l
हम कह सकते हैं कि इंटरनेट की प्रगति के साथ हम जीवन के हर क्षेत्र में प्रगति कर रहे हैं क्योंकि यह न केवल हमारे कार्यों को आसान बनाता है बल्कि हमारा समय भी बचाता है।

आज इंटरनेट का उपयोग आवश्यकता के आधार पर विभिन्न उद्देश्यों के लिए करते है l आज बिना इसके हमारे दिन की कल्पना करना मुश्किल हो जाता है l बड़ी कंपनी से लेकर एक सामान्य व्यक्ति तक सब की इस पर निर्भरता बढ़ गयी है l
इसमें कोई दो राय नही है की इन्टरनेट ने कंप्यूटर, लैपटॉप और mobile के माध्यम से जानकारी (information) को पूरी दुनिया में आसानी से उपलब्ध करवाई है l
इन्टरनेट, निर्भरता और दूरियां
यहाँ हम बात करते है सदी के कुछ महान आविष्कारों की जिन्होंने मानव जाति के विकास को एक नया आयाम दिया:

यह सारे आविष्कार हमारी प्रगति और हमारे विकास की कहानी कहते है
इसी तरह बिजली के आविष्कार ने एक नए युग की शुरूआत की थी l आज हम बिना इलेक्ट्रिसिटी के लाइफ की कल्पना भी नही कर सकते है हमारे ज्यादातर कार्य इस पर निर्भर है l और इस आविष्कार ने मनुष्य के विकास को नई दिशा दी l
इसी तरह हम सब जानते है की टेलीफोन और एयरोप्लेन के आविष्कारों भी महान आविष्कारों में से एक थे l एयरोप्लेन के विकास से पहले ऐसा था कि दुनिया आपसे में समुन्द्र के रास्ते से ही जुडी थी l समुंद्री जहाजों से लोग एक स्थान से दुसरे स्थान पर जाते थे l सिर्फ व्यापारी लोग ही इस तरह की जोखिम भरी यात्राएं करते थे l
जहा टेलीफोन ने एक ही पल में कम्ययुनिकेशन के बीच की दुरी को ख़त्म कर दिया वही हवाई जहाज के आविष्कार ने कुछ ही घंटे या मिनटों में एक देश से दुसरे देश की यात्रा को बेहद सुलभ बना दिया l

इनसे अगला दौर इन्टरनेट का है आज इस माध्यम ने सारी दूरियाँ खत्म कर दी गई है और आपसी कम्युनिकेशन को ज्यादा आसान और सभी के लिय सुलभ कराया है l सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने इसमें बड़ी भूमिका निभाते हुए पूरी दुनिया को single family में तब्दील कर दिया l
इन्टरनेट का जन्म
सबसे पहले तो इन्टरनेट के अविष्कार का श्रेय किसी एक वैज्ञानिक को नही दिया जा सकता l आज हम जिस इन्टरनेट को जानते है वो दर्जनों वैज्ञानिकों, programmers और इंजिनियरों द्वारा लगातार विकसित की गई technology और नए features के द्वारा संभव हो पाया है l
शीत युद्ध के दौरान जब सोवियत संघ ने स्पूतनिक उपग्रह के प्रक्षेपण ने अमेरिकी रक्षा विभाग को ऐसे तरीकों पर सोचना पड़ा जिससे की परमाणु हमला होने के बावजूद भी सूचनाओं का आदान प्रदान कर सकें l
इसी आधार पर सबसे पहले अमेरिकी रक्षा विभाग द्वारा ARPANET (Advanced Research Projects Agency Network) को विकसित किया l ARPANET मुख्य तौर पर सेना के उपयोग के लिए develope किया गया था l इस नेटवर्क से universites, सरकारी एजेंसीज और defence contractors को जोड़ा गया l लेकिन यह नेटवर्क लिमिटेड था और wireless भी नही था इसी वजह से यह युद्ध क्षेत्र में लड़ रहे अमेरिकी सैनिक के काम का नही था l

1970 के दशक में यह टेक्नोलॉजी लगातार विकसित हुई जब साइंटिस्ट Robert Kahn और Vinton Cerf ने ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकोल और इंटरनेट प्रोटोकोल (Transmission Control Protocol and Internet Protocol, or TCP/IP) को विकसित किया जो कि एक ऐसा कम्युनिकेशन मॉडल था जो की एक standard सेट करता था की कैसे इनफार्मेशन मल्टीपल नेटवर्क के बीच ट्रांसमिट की जा सकती थी l

ARPANET ने 1 जनवरी, 1983 को TCP/IP को अपनाया और वही से शोधकर्ताओं ने “नेटवकों के नेटवर्क (network of networks)” को assemble करना शुरू किया जिससे आधुनिक इंटरनेट विकसित हुआ ।
World Wide Web और Google
1990 में ऑनलाइन दुनिया को ओर ज्यादा पहचान मिली जब कंप्यूटर वैज्ञानिक टिम बर्नर्स-ली (Tim Berners-Lee) ने वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) का आविष्कार किया। वेब हमे वेबसाइटों और हाइपरलिंक के रूप में इन्टरनेट पर उपलब्ध इनफार्मेशन तक पहुचाता है ।

वेब ने जनता के बीच इंटरनेट को लोकप्रिय बनाने में मदद की, और सूचना के विशाल भंडार को विकसित करने में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में कार्य किया, जिसे अब हम में से अधिकांश दैनिक आधार पर एक्सेस करते हैं।
वेब ने इंटरनेट को लोकप्रिय बनाने में मदद की, और सूचना के विशाल भंडार को विकसित करने में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में कार्य किया, जिसे अब हम लोग वर्तमान में access करते है ।

इंटरनेट कई नेटवर्क (networks) से बना है या कह सकते है इन्टरनेट पूरा एक networks का जाल है l जब हम google के through किसी वेबसाइट पर जाते है तो डाटा आपके सामने आने से पहले यह कई routers को पार करके सटीक इनफार्मेशन या कह सकते है की सबसे relevant इनफार्मेशन आपके स्क्रीन पर दिखाता है l
जब भी हम google पर कुछ सर्च करते है तो google का सर्च इंजन web crawlers software इस्तेमाल करके उस सुचना से जुड़े नए या अपडेटेड पेज देखता है crawlers जो web pages की indexing करता है indexing में जो वेबसाइट इंजन के सामने आई है उसे इंजन analyze करता है और फिर सबसे highest quality content आपके स्क्रीन पर दिखाता है l
सबमरीन कम्युनिकेशन केबल (Submarine Communication Cable)
डेटा केबल सिस्टम को सबमरीन कम्युनिकेशन केबल भी कहा जाता है. इस केबल के जरिये दुनिया के एक छोर से दूसरे छोर तक सेंकेंडों में जानकारी पहुंचाई जाती है और काम इंटरनेट के जरिये होता है l

टेलीकम्युनिकेशन सिग्नल ढोने के लिए दो जगहों के बीच समुद्र के रास्ते से ये केबल बिछाए जाते हैं. यह केबल समुद्र से होते हुए जमीनी इलाकों तक लायी जाती है और इंटरनेट जैसी सुविधाएं प्रदान करती है l
आजकल फाइबर ऑप्टिक टेक्नोलॉजी से केबल बिछाई जाती है l समुद्र के नीचे दौड़ाए जाने वाले इस केबल सिस्टम की शुरुआत सबसे पहले 1850 में किया गया था. यह काम टेलीग्राम ट्रैफिक के लिए किया गया था धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ता गया और आज इंटरनेट का पूरा सिस्टम इसी पर आधारित है l
इन्टरनेट के उपयोग

- कम्युनिकेशन – इन्टरनेट ने कम्युनिकेशन को आसान बना दिया है और आज हम इस माध्यम से किसी भी व्यक्ति से संपर्क कर सकते है l कम्युनिकेशन को इन्टरनेट ने बहुत ही आसान बनाया है और मनुष्य की सोशल लाइफ में बढाया है l
- Research (रिसर्च) – पहले किसी भी विषय पर जानकारी के लिय हमे ढेर सारी किताबें पढ़नी पड़ती है लेकिन इन्टरनेट ने ज्यादातर सूचनाएं हमारे एक क्लिक पर उपलब्ध करवा दी है इसिलिय research को इन्टरनेट ने बहुत ही आसान बनाया है l
- एजुकेशन – इन्टरनेट ने हमे educate करने में एक महत्वपुर्ण भूमिका निभायी है l आज ऑनलाइन education के माध्यम से पूरी दुनिया में इन्टरनेट ने education को सुलभ कराया है l
- Financial Transaction – इन्टरनेट ने ऑनलाइन transaction और बैंकिंग को बहुत ही आसान बना दिया है l अब आपको बैंक की लम्बी लाइन में नही लगना पड़ता है और बहुत सारे पैसे लेकर अपने जेब में नही घुमने है l
- Online Shopping – यह एक ऐसा concept था जिसने शॉपिंग का एक्सपीरियंस ही बदल के रख दिया l
- Real time updates – इन्टरनेट ने ही आज यह आसान बनाया है की हमे रियल time में सूचनाएं मिल जा रही है l
यह कुछ महत्वपुर्ण इन्टरनेट के योगदान है इसकी लिस्ट लम्बी है लेकिन महत्वपुर्ण यह है इन्टरनेट ने लाइफ काफी आसान बना दी है l
इन्टरनेट सही या गलत
जिस क्षेत्र में इंटरनेट ने सबसे अधिक प्रभाव डाला है, वह है तरीका, गति और समय जो हम एक दूसरे के साथ संचार और बातचीत करते हैं। इंटरनेट सूचना प्रौद्योगिकी में एक क्रांति है। इंटरनेट हमारे व्यक्तिगत, सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए उपयोगी डेटा (data), सूचना(information) और ज्ञान(knowledge) प्रदान करता है और यह हम पर निर्भर करता है कि हम अपार सुचना का कितने productive तरीके से इस्तेमाल करे ।
इंटरनेट एक अच्छे कार्य या प्रगति के लिय एक पावरफुल source है, लेकिन इसके गलत प्रयोग (जैसे पोर्न, अवैध ऑनलाइन सम्बन्ध, डार्क web, साइबर क्राइम, हैकिंग और अन्य आपत्तिजनक सामग्री) से नुकसान होने का अंदेशा भी रहता है ।

ऐसा नही है की इन्टरनेट के नुकसान नही है लेकिन ऐसे हजारों कारण भी कि इसके इस्तेमाल ने लोगों के जीवन को बदला है l इंटरनेट का उपयोग जो शिक्षा और अच्छे कार्यों में इस्तेमाल हुआ है वो अद्वितीय हैं।
भविष्य और इन्टरनेट
भविष्य में, इंटरनेट एक ऐसा प्लेटफार्म बन जाएगा जो जिससे हम हमारे रोजमर्रा के कई कार्यों को क्लिक या बोलने पर से कण्ट्रोल कर सकेगे । Artificial Intelligence जैसी तकनीक हमारे इन्टरनेट के अनुभव को ही बदल देगी l
आज हम इन्टरनेट को लेकर जो महसूस करते है वो सच में एक क्रांति है, क्योंकि इंटरनेट मानवता को एक साझा उद्देश्य के लिय एकजुट होने और यह सुनिश्चित करने का मौका देता है की हम आने वाली पीढ़ियों के लिए कुछ भी नहीं खोये और उन्हें और भी बेहतर दुनिया देकर जाये ।

क्या आने वाले समय artificial intelligence जैसी खूबी के साथ हम हमारी ऑनलाइन दुनिया और वास्तविक दुनिया में फर्क कर पायेगे l हमारा भविष्य कैसा होगा ? क्या इन्टरनेट हमे virtual world में ले का सकता है ? या इन्टरनेट हमे खत्म कर देगा और हमे गुलाम बना लेगा या हम इसके नशे में डूब जायेगे ? यह सब सवाल तकनीक पर निर्भर करेगे और इनके जवाब भविष्य में हमारे द्वारा इन्टरनेट के सही और गलत इस्तेमाल पर निर्भर करेगे l