Contents
- 1 What is Aluminum ?
- 1.1 ऐलुमिनियम का निष्कर्षण
- 1.2 ऐलुमिनियम के रासायनिक गुण
- 1.3 ऐलुमिनियम के उपयोग
- 1.4 ऐलुमिनियम की मिश्रधातुएं
- 1.5 ऐलुमिनियम के यौगिक
- 1.6 ऐलुमिनियम क्लोराइड (Aluminium Chloride)
- 1.7 ऐलुमिना (Alumina)
- 1.8 पोटाश एलम (Potash Alum)
- 1.9 ऐलुमिनियम कार्बाइड (Aluminium Carbide)
- 1.10 ऐलुमिनियम हाइड्रॉक्साइड (Aluminium Hydroxide)
- 1.11 ऐलुमिनियम सल्फेट (Aluminium Sulphate)
What is Aluminum ?
प्रकृति में ऐलुमिनियम स्वतंत्र अवस्था में नहीं पाया जाता है।, लेकिन इसके यौगिक काफी मात्रा में मिलते हैं। यह बॉक्साइट, कोरंडम, डायस्पोर, फेलस्पर, अभ्रक, काओलीन, क्रायोलाइट, आदि रूपों में मिलता है।
ऐलुमिनियम भू-पर्पटी में सबसे अधिक पाया जाने वाला धातु है। ऑक्सीजन और सिलिकन के बाद सबसे अधिक पाया जाने वाला यह तीसरा तत्व है। बॉक्साइट ऐलुमिनियम का मुख्य अयस्क है जो ऐलुमिनियम के जलयोजित ऑक्साइड के रूप में पाया जाता है।
ऐलुमिनियम का निष्कर्षण
ऐलुमिनियम धातु का निष्कर्षण मुख्यत: बॉक्साइट (Bauxite) अयस्क से विद्युत अपघटन विधि द्वारा किया जाता है। बॉक्साइट का रासायनिक नाम हाइड्रेटेड एलुमिना है। बॉक्साइट के विद्युत अपघटन में क्रायोलाइट का उपयोग बॉक्साइट को कम ताप पर घुलाने हेतु किया जाता है।
ऐलुमिनियम के रासायनिक गुण
तनु या सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में घुलकर यह हाइड्रोजन गैस देता है एवं ऐलुमिनियम क्लोराइड बनता है। तनु सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ धीरे-धीरे अभिक्रिया कर यह हाइड्रोजन गैस देता है। यह सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ गर्म किये जाने पर ऐलुमिनियम सल्फेट बनाता है और (SO2) गैस बाहर निकलती है।
ऐलुमिनियम के उपयोग
1. ऐलुमिनियम तथा इसकी मिश्रधातु वायुयान, मोटर, आदि बनाने में प्रयुक्त होती है।
2. यह घरेलू बर्तन बनाने में प्रयुक्त होता है।
3. इसके तार विद्युत संचालन में प्रयुक्त होते हैं।
4. लोहा (Fe), मैगनीज (Mn) आदि धातुओं के ऑक्साइडों को धातु में अवकृत करने में यह काम आता ।
5. इसके पत्तर मिठाई, सिगरेट, आदि लपेटने के काम में आते हैं।
6. थर्मिट विधि द्वारा धातु के कुछ ऑक्साइडों को धातु में अवकृत करने में यह प्रयुक्त होता है।
ऐलुमिनियम की मिश्रधातुएं
1. ऐलुमिनियम ब्रांज – Cu (90%), AI (10%) – बरतन, सिक्का, आदि निर्माण में
2. मैग्नेलियम – Mg (2%), AI (95-96%), Cu-Fe (2-3%) – वायुयान निर्माण में
3. ड्यूरेलुमिन – AI (95%), Cu (4%), Ni (1%) – वायुयान निर्माण में
4. निकेलॉय – Cu (4%), Mn (0.5%), Mg (0.5%), AI (95%) – प्रेशर कुकर, वायुयान, आदि निर्माण में
ऐलुमिनियम के यौगिक
ऐलुमिनियम क्लोराइड (Aluminium Chloride)
इसका उपयोग उत्प्रेरक के रूप में फ्रिडल क्राफ्ट अभिक्रिया में व्यापक तौर पर होता है। यह गैसोलिन (Gasoline) के उत्पादन में भी उत्प्रेरक के रूप में प्रयुक्त होता है। पेट्रोलियम के भंजन में अनार्द्र ऐलुमिनियम क्लोराइड का प्रयोग होता है।
ऐलुमिना (Alumina)
यह प्रकृति में बॉक्साइट, कोरंडम, नीलम, आदि कई रूपों में पाया जाता है। बड़े पैमाने पर यह बॉक्साइड अयस्क से तैयार किया जाता है। इसका उपयोग कृत्रिम रत्न बनाने में, ऐलुमिनियम धातु बनाने में, ऐलुमिनियम के अन्य लवणों के निर्माण में, उत्प्रेरक के रूप में तथा भटिट्यों में अस्तर लगाने के काम में होता है।
पोटाश एलम (Potash Alum)
पोटाश एलम का रासायनिक नाम पोटैशियम ऐलुमिनियम सल्फेट होता है। इसका उपयोग रक्त प्रवाह रोकने में, कागज एवं चमड़ा उद्योग में, जल को मृदु बनाने, आदि में होता
ऐलुमिनियम कार्बाइड (Aluminium Carbide)
ऐलुमिनियम कार्बाइड को मिथेनाइड (Methanide) कहते हैं। ऐलुमिनियम कार्बाइड का जल की अभिक्रिया से मिथेन गैस बनती है।
ऐलुमिनियम हाइड्रॉक्साइड (Aluminium Hydroxide)
कपड़ों का अदाह्य बनाने तथा जलरोधी कपड़े तैयार करने में ऐलुमिनियम हाइड्रॉक्साइड का प्रयोग किया जाता है।
ऐलुमिनियम सल्फेट (Aluminium Sulphate)
इसे हेयर साल्ट (Hair salt) भी कहते हैं। ऐलुमिनियम सल्फेट का प्रयोग कपड़ों की छपाई और रंगाई में रंगबंधक (Mordant) के रूप में किया जाता है। इसका उपयोग फिटकरी बनाने में भी होता है।